सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी ने किया अंशदान

DC contributed on Armed Forces Flag Day
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी ने किया अंशदान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने विभिन्न युद्धों एवं सैन्य ऑपरेशनों में शहीद या घायल हुए सैनिकों तथा उनके परिजनों की सहायता के लिए अंशदान किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने उपायुक्त को सशस्त्र सेनाओं का झंडा लगाया तथा उनसे अंशदान प्राप्त किया।

इस अवसर पर भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर सैनिकों को समर्पित है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इस दिन लोगों को विशेष झंडा लगाकर राशि एकत्रित की जाती है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

यह राशि शहीद सैनिकों के परिजनों तथा अपंग सैनिकों की मदद पर खर्च की जाती है और यह दान राशि पूर्ण रूप से आयकर मुक्त होती है। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक से अधिक अंशदान की अपील भी की।

संवाददाताः हमीरपुर ब्युरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।