डीसी कांगड़ा ने एथलीट आकृति को स्पेशल ओलंपिक 2025 के लिए इटली किया विदा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

वर्ल्ड विंटर गेम्स स्पेशल ओलंपिक 2025 के लिए चयनित कांगड़ा की विशेष एथलीट आकृति को जिलाधीश हेमराज पैरवा ने इटली रवाना होने से पूर्व विदा किया। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा ने आकृति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। विदाई समारोह में सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अनुराधा और सचिन, आकृति के माता-पिता, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद आकृति ने अपने स्कूल सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों, आकृति के परिवारजनों, प्रधान जी, आपना कांगड़ा के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, खनियारा गांव के वरिष्ठ नागरिक युगल किशोर डोगरा, एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने आकृति को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। आकृति के इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोग उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं।