डीसी व एसपी ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा व एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस बल काफिले ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए ज्वालामुखी बस स्टैंड से विश्राम गृह ज्वालामुखी तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी व उपमंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी आरपी जसवाल, थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा व काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। उन्होंने ज्वालामुखी महाविद्यालय में चुनावों के मद्देनजर निरीक्षण भी किया।
डीसी कांगड़ा हेमराज वैरवा व एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान किया जाएगा, जिसे लेकर प्रसाशन के सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं। जिला के सभी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी और मतदान शांतिपूर्ण करवाया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें