पंचायतों में निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें अधिकारी : उपायुक्त हेमराज बैरवा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके। शनिवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने फतेहपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के इन्ही प्रयासों के अनुरूप पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशानुसार वे एक-एक करके सभी उपमंडलों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब तथा वंचित वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और अधिकारी फील्ड में कैम्प लगा कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुँच सके। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व मामलों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने व मामलों के तुरन्त निपटारे के भी निर्देश दिए ताकि लोगोंको अपने कार्यों के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उपायुक्त ने अधिकारियों संग फील्ड में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छत्तर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने आपदा के समय क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा मकान मालिकों से मकान बनाने के दौरान आई परेशानियों के बारे जानकारी ली। इसके उपरांत एसडीएम कार्यालय में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर एसपी अशोक रत्न तथा एसडीएम विश्रुत भारती भी उनके साथ मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...