कोरोना पॉजीटिव आई महिला के परिवार से मिले डीसी

पूजा शांडिल्य। ऊना

शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव आई महिला के परिवार से उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज मुलाकात की और उन्हें खाने-पीने की सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अनुपालना की। डीसी ने परिवार के सदस्यों की दिक्कतों को जाना और कहा कि वह उनके साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। अगर कोई भी समस्या आती है, तो वह कभी भी उनसे बात कर सकते हैं। परिवार की छोटी बच्ची का हाल-चाल भी उपायुक्त ने जाना।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1
डीसी ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली से आई थी और जिला ऊना में प्रवेश के बाद सैंपल लेकर उन्हें संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव है। महिला के टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद परिवार को अलग कर दिया गया है और उन्हें फिलहाल संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। परिवार के लोगों का अभी दो-तीन दिन के बाद दोबारा टेस्ट किया जाएगा। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया जाएगा।