डीसी-एसपी ने किया बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर का दौरा

एसके शर्मा। हमीरपुर 
उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने वीरवार शाम को एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य अधिकारियों के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर का दौरा करके सभी आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि नववर्ष पर बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। विशेषकर, कोविड-19 के संबंध में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।