नूरपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, फैली सनसनी

Dead body found in suspicious condition in Noorpur, sensation spread
नूरपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, फैली सनसनी

नूरपुरः नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर-3 में एक डबल स्टोरी बिल्डिंग के नीचे एक प्रवासी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अर्जुन खेवट 40 वर्षीय निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
वह पेटर व मिस्त्री का काम करता है और ज्वाली में लगभग 18 सालों से रह रहा था।

आज सुबह जब बिल्डिंग में दुकान करने वाले दुकानदार दुकान खोलने आये, तो उन्होंने दुकान के आगे एक व्यक्ति को पड़े हुए देखा, तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ ज्वाली सुरिंदर कुमार पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः बीज गुणन क्षेत्र में गेहूं की बिजाई हुई शुरू

शव को कब्जे में ले लिया तथा नूरपुर से फॉरेन्सिक की टीम को भी बुलाया गया। जिन्होंने मौका पर जांच पड़ताल व सबूत जुटाए है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि ज्वाली में एक प्रवासी की लाश मिली है।

जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ निवासी अरुण खेवट के रूप मे हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।