- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

बद्दी के झाड़माजरी में नाले में पड़ा मिला युवक का शव, सैलरी लेने गया था युवक

Must read

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी के अलम्बिक चौक के समीप नाले में युवक का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने नाले में युवक का शव गिरे होने की सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नाले से युवक के शव को बाहर निकाला गया। युवक की ज़ब तलाशी ली तो कुछ पैसे और जेब में एक पर्ची मिली जिस पर दो मोबाइल नम्बर लिखे थे।

प्लम्बर के मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर पता चला के युवक गुप्ता प्रॉपर्टी न्यू टाऊन का रहने वाला है। जिसके बाद प्लम्बर ने मृतक युवक के पिता को सूचित किया। नाली से पुलिस टीम ने मोबाइल भी ढूंढा जो पानी में गिरने के कारण बंद पड़ा था। मृतक युवक की पहचान आशीष वासुदेव पुत्र राजेन्द्र वासुदेव निवासी गुप्ता प्रॉपर्टी हाउस नम्बर 5/6 ब्लॉक-डी न्यू टाऊन के रूप में हुई।

युवक एक निजी उद्योग में काम करता था और अपने पिता के साथ न्यू टाऊन में रहता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के पिता ने शव की शिनाख्त की। पिता ने बताया के बीते कल युवक अपनी सैलरी लेने उधोग में गया था और रात को वापिस नहीं आया और वीरवार सुबह उसका शव नाले में गिरे होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ेंः करोड़ों की लागत से बनी सरकारी पार्किंग खाली, सड़कों व गलियों में वाहनों की भरमार

बरोटीवाला पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। युवक के शरीर पर चोट के कोई ऐसे निशान नहीं मिले जिससे हत्या की आशंका हो। नाली में गिरने के चलते युवक के नाक पर घाव के निशान थे। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया के पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके ब्यान कलमबद्ध करके आगामी करवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरिंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: