वृद्ध महिला के शव को जलाने में आई रुकावट

man fell in deep ditch and death
man fell in deep ditch and death

लक्की शर्मा। लड़भडोल

लड़भडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत उटपुर की निवासी वृद्ध महिला सिवजु देवी उम्र लगभग 87 साल का निधन 14 मई वीरवार को रात 8 बजे के करीब हुआ । 15 मई सुबह जब इनको दाह संस्कार के लिए त्रिवेणी महादेव मंदिर के शमशान घाट ले गए तो वहा गेट पर ताला पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गेट पर ताला लगा देख अर्थी के साथ गए लोगों में आक्रोश की भावना आ गई।

उन्हे संदेह हुआ कि ये ताला किसी ने जान बूझ कर तो नहीं लगाया और उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी लड़भडोल को सूचित किया। स्थानीय तहसीलदार प्रवीण कुमार एवं पुलिस चौकी प्रभारी हरनाम सिंह स्टाफ सहित पहुंचे ओर पूरी छानबीन की और गेट का ताला खुलवाया तथा दाह संस्कार करवाया