ज्वाली में बकरी पालक पर जानलेवा हमला, पुल से नीचे दिया धक्का

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र धारकंडी के व्यक्ति सैनी राम (46) निवासी बोह को ज्वाली क्षेत्र के भाली में तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। जिससे उसके बाजू, सिर में चोटें आई व टांग की हड्डी टूट गई। पुलिस द्वारा शुक्रवार को नागरिक अस्पताल शाहपुर में उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए लाया गया जहां उसका मेडिकल भी हुआ।

सैनी राम अनुसार वह पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत भाली में भेड़ बकरियां चराने का काम करता है। 12 मार्च देर रात वह भाली में अपने डेरे के नजदीक माता के जगराते में जा रहा था तो तीन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और बेहोश होने पर, पुल के नीचे फेंक दिया, सुबह होश आने पर उसने रिश्तेदारों को फोन किया व उन्होंने पुलिस चौकी कोटला को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार की बेरुखी से टूट रहा जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र

मुंशी पुलिस चौकी कोटला अनूप धीमान ने बताया कि पुलिस ने 323,506,34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इन धाराओं का फेरबदल भी हो सकता है।

वहीं समाज सेविका सुनीता ठाकुर ने बताया कि सैनी राम गरीब है व अकेला कमाने वाला है घर में पत्नी और चार बेटियां हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उसको आर्थिक मदद दी जाए।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।