26 अक्टूबर को महंत विवेकानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर होगा भंडारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

छोटी काशी मंडी के सबसे प्रसिद्ध मंदिर बाबा भूतनाथ मंदिर में 26 अक्टूबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा भूतनाथ के पूर्व में रहे महंत विवेकानन्द सरस्वती की आठवीं पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया की काफी लंबे समय तक स्वामी विवेकानन्द सरस्वती ने बाबा भूतनाथ मंदिर में अपनी सेवा दी और आज से आठ वर्ष पहले स्वामी विवेकानन्द सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे तब से हर वर्ष बाबा भूतनाथ मंदिर में स्वामी विवेकानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि मनाई जाती है और उनकी याद में भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भंडारा दोपहर 1 बजे से देर शाम तक चलता रहेगा, उन्होंने मंडी जिला और समस्त नगरवासियों से भंडारे में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।

संवाददातः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें