शहर में एक अन्य बेसहारा गोवंश की हुई मौत

अखिलेश बंसल। बरनाला

शहर के अंदर घूम रहे बेसहारा गोवंश में से आज दूसरा गोधन मरा मिला है। शहर में हो रही बेसहारा पशुओं की बेकदरी को लेकर गोसेवकों और व्यापार महासंघ ने जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका के दरबार पहुंच ज्ञापन दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत पीडबल्युडी विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर जेसीबी भेजने और मृतक पड़े गोवंश का विधि-विधान से दफन करने के आदेश जारी किए।

  • दशहरा मैदान में दूसरा मृतक मिला गोवंश 
    बुद्धवार की सुबह सवेर दशहरा मैदान नजदीक पॉश एरिया के लोगों को एक अन्य मरा हुआ गोवंश मिला। जिसे देखकर इलाका के लोगों में गुस्सा भर गया। कोरोना संकट के मद्देनजर किसी किस्म का विरोध प्रदर्शन नहीं करते हुए व्यापार महासंघ और गऊसेवक डिप्टी कमिश्नर कार्याल्य पहुंचे। जिनमें ललित गर्ग, प्रशांत गोयल उर्फ काकू, प्रेम प्रीतम जिंदल, राकेश गोयल, सुभाष मक्कड़ा, सोम नाथ सहौरिया, अंकर गोयल आदि शामिल थे। जिन्होंने शहर के अंदर कालोनियों में और सडक़ों पर बेसहारा फिर रहे गोवंश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ज्ञापन देकर शहर को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने मांग की। जिसको लेकर डिप्टी कमिशनर डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने गोसेवकों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और उसी वक्त पीडबल्युडी विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंच जेसीबी मशीन भेजने तथा गोवंश को विधि-विधान से दफन के आदेश जारी किए।
  • दो दिन पहले इसी जगह पर कुत्तों द्वारा शिकार हुआ था गऊधन
    बुधवार की घटना से पहले सोमवार को शहर के दशहरा ग्राउंड में एक बेसहारा मृतक गउधन मिला था। जिसे खूँखार कुत्ते नोच नोच कर खा चुके थे। जिस का पता लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गउसेवकों ने गउधन का विधि-विधान से क्रिया-कर्म करवाया था। हालांकि बेसहारा गऊधन को घटनास्थल से उठाकर दफनाने वाली जगह या हड्डारोड़ी तक छोडक़र आने की जिम्मेदारी नगर काउंसल की होती है, लेकिन सूचना देने के बावजूद नगर परिष्द कार्याल्य की ओर से कोई मुलाजिम नहीं भेजने के बाद गऊसेवक आगे आए थे। जिन्होंने नगर की सीमां के अंदर कोई हड्डारोड़ी नहीं होने पर मृतक गउधन को घटनास्थल पर ही दफना दिया था।
  • कैचरों की लगाई ड्यूटी :एडीसी
    एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर (विकास) कैप्टन अरुण जिंदल का कहना है कि जैसे ही डिप्टी कमिश्नर साहिब के दिशा-निर्देश मिले थे, उसी वक्त बेसहारा पशुओं को काबू करने के माहिर कैचरों की ड्यूटी लगा दी गई है। जो दो-चार दिनों में पूरे शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कर देंगे।
  • शहर होगा बेसहारा पशुआं से मुक्त -डीसी
    जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका का कहना है कि शहर को जल्दी ही बेसहारा पशुओं से मुक्त कर दिया जाएगा। नगर परिषद और संबन्धित विभागों के अधिकारियों को शहर में घूम रहे समूह बेसहारा गोवंश को जिला के गांव मनाल में स्थापित सरकारी कैटलपाउंड में भेजने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही कैटल पाऊंडों की कैपेसिटी और हरा-चारा प्रबंधन को भी ध्यान में रखा जाएगा।