उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों एवं योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की ओर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में बसों को चलाने को लेकर चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण परिवन विभाग को काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 60 प्रतिशत सवारियों के बैठने की क्षमता के साथ परिवन निगम की बसे चलाई जा रही हैं, परंतु अब इसे सोशल डिस्टेन्स के साथ 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलाने का निर्णय किया गया है, लेकिन बसों में खड़े सफर नही किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण दूसरे अधिकतर राज्यो ने किराए में बढ़ोतरी की है।
हालांकि हिमाचल में अभी इस पर विचार जारी है। वहीं, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम की बसों के साथ निज़ी बसें चलाने पर जल्द अधिसूचना जारी होगी। उन्होंने कहा कि ज़रूरी दिशा-निर्देशों के पालन के साथ प्रदेश में जल्द सौ फीसदी सवारियों के साथ बसें चलाई जाएगी, लेकिन बसों में खडे़े होकर सफर पर होगी पाबंदी। उन्होंने कहा कि निज़ी बस ऑपरेटर को पहले ही सरकार टोकन और पैसेजर टैक्स और स्पेशल रोड टैक्स माफ कर चुकी है। अब ग्रीन फीस और पासिंग फीस में भी छूट देकर निज़ी ऑपरेटरों को राहत दे रही है।