जलरक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं पर जगत सिंह नेगी को सौंपा ज्ञापन

Delegation of water guards submitted memorandum on their problems to Jagat Singh Negi
जलरक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं पर जगत सिंह नेगी को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश जलरक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रिवालसर प्रवास पर आए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि उनको लेकर सरकार कोई ठोस नीति बनाए।

जलरक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्वालू राम की अगुवाई में बागवानी व राजस्व मंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया कि वह धूप, बारिश, बर्फबारी या किसी भी मौसम में बिना कोई छुट्टी लिए हर रोज अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बदले में उन्हें नाममात्र मानदेय मिलता है।

उनको लेकर सरकार ने कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई है, जिससे उनका भविष्य अधर में है। उनकी मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, उनको नियमित करने की एक उचित अवधि तय की जाए, मानदेय बढ़ाया जाए तथा उन्हें विभाग के अधीन किया जाए।

यह भी पढ़ेंः अप्रैल माह में किया जाएगा हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पणः मुख्यमंत्री

प्रतिनिधिमंडल की ओर से यह भी बताया गया कि पांच साल तक जलरक्षक पूर्व सरकार से अपनी मांग को उठाते रहे मगर कोई भी नीति उनके लिए नहीं बनाई गई। अब उन्हें प्रदेश की कांग्रेस सरकार से बहुत उम्मीदें हैं, जो व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि सरकार उनके बारे में कोई तर्कसंगत निर्णय ले, ताकि वह भी अपने परिवारों का पालन-पोषण कर सकें। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने उनकी मांग को उचित बताते हुए इसे मुख्यमंत्री के साथ उठाने का भरोसा दिलाया।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।