लिपिक वर्ग की मांग, जूनियर असिस्टेंट की तरह हो प्लेसमेंट

Demand for clerical class, placement like junior assistant
लिपिक वर्ग की मांग, जूनियर असिस्टेंट की तरह हो प्लेसमेंट

जोगिंद्रनगरः- आज हम सभी विभागों के लिपिक दिनांक 29-09-2022 को जोगिंद्रनगर में इसलिए इकट्ठे हुए हैं कि सरकार ने 26-09-2022 को जो अधिसूचना जारी की है। उसमें JOA(IT) की 05 वर्ष नियमित सेवाकाल के बाद जूनियर असिस्टेंट के पद पर प्लेसमेंट होने पर लेवल-10 में बेसिक 38,100 की जा रही है, जिसका
हम स्वागत करते हैं।

लेकिन लिपिक की इसी प्लेसमेंट पर लेवल-7 पर बेसिक 36,600 फिक्स की जा रही है। जबकि दोनों ही वर्ग के भर्ती नियम एक समान हैं, कार्य व पद भी एक समान ही है।

यह खबर पढ़ेंः- कांग्रेस को एक बड़ा झटका

जो की एक वेतन विसंगति है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि इस वेतन विसंगति को दूर किया जाये और लिपिक वर्ग को भी जूनियर असिस्टेंट की प्लेसमेंट पर 38,100 (लेवल-10) पर फिक्स किया जाए।
संवाददाताः- जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।