अवैध शराब का धंधा हुआ चौपट, अब चाहिए राशन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर में रह रहे एक समुदाय के लोगों को भी अब राशन की जरूरत पड़ गई है। बता दें उक्त समुदाय कच्ची शराब (लाहण) बेच कर परिवार का पालन पोषण करता आया है। लेकिन मौजूदा समय में लगे लॉकडाऊन के दौरान जिला कांगड़ा के फतेहपुर, नूरपुर व ज्वाली की पुलिस टीम ने खास कर उक्त समुदाय को निशाना बनाते हुए अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब की खेप को नष्ट करने के साथ-साथ सामान भी कब्जे में ले लिया है। जिस कारण उनके द्वारा चलाया जा रहा अवैध धंधा लगभग चौपट ही हो चुका है। ऐसे में अब इस समुदाय के लोगों को भी खाने के लाले पड़ना शुरू हो गए हैं।

इसी के चलते कस्बा बनाल में रह रहे समुदाय के तीन परिवारों ने भी अब प्रशासन से उन्हें राशन मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। समुदाय से सबंधित रवि, तन्नु, अंजू, पूनम, बीना, सागर सहित अन्य ने बताया उनके पास जमीन ज्यादाद भी नहीं है, जिस पर वो खेती बाड़ी कर अपना परिवार पाल सकें। उन्होंने बताया उनका कच्ची शराब बेचने का ही धंधा था जोकि अब बंद हो चुका है।

इस बारे में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक फतेहपुर सुरेंद्र राठौर ने बताया कि उक्त समुदाय के परिवारों को हो रही राशन की किल्लत की जानकारी उन्हें मिली है। जल्द ही बनाल में रह रहे इन लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।