80 फीसदी छात्रों के फेल होने के बाद विश्व विद्यालय में छात्र संगठनों के प्रदर्शन जारी

एबीवीपी ने की निशुल्क पेपर रिचेकिंग की मांग

80 फीसदी छात्रों के फेल होने के बाद विश्व विद्यालय में छात्र संगठनों के प्रदर्शन जारी
Demonstrations of student organizations continue in the university after 80 percent students failed

शिमलाः 80 फीसदी छात्रों के फेल होने के बाद विश्व विद्यालय में छात्र संगठनों के प्रदर्शन जारी। जिसके बाद छात्र संगठन विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि इस बार एचपीयू ने पेपर चैकिंग के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया। यानी मैनुअल आधार पर पेपर चैक नहीं हुए। ईआरपी सिस्टम में खामी के चलते छात्र फेल हुए।

छात्र संगठन एबीवीपी ने आज विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विश्व विद्यालय की लापरवाही के कारण 80 फ़ीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी को ज्ञापन दिया गया था और उन्होंने दो दिन का समय मांगा लेकिन इतने दिन बाद भी वह गायब हैं।

उन्होंने कहा कि फेल हुए छात्रों को कॉलेज से निकाला जा रहा हैं। एबीवीपी मांग करती हैं कि फेल हुए छात्रों की निशुल्क रीचेकिंग हो, ओर उन्हें तब तक उसी कक्षा में पढ़ने दिया जाए।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।