देवधार स्कूल में 6 माह से अध्यापकों का टोटा, मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहा स्कूल

देवधार स्कूल में 6 माह से अध्यापकों का टोटा, मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहा स्कूल

उज्जवल हिमाचल। गोहर
126 विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हो और स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ही नहीं हो तो कल्पना करें बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में कितना सुधार हुआ होगा। बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीरता से कार्य कर रही है। इसका अंदाजा सहज ही देवधार स्कूल से लगाया जा सकता है।

सराज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवधार में 6 माह के लंबे समय से अध्यापकों की कमी चल रही है और स्कूल में 126 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उन बच्चों का भविष्य अधर में है। स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों की सूची इस प्रकार है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवधार में पीजीटी इतिहास, पीजीटी राजनीतिक शास्त्र, हिंदी, कंप्यूटर साइंस, पीईटी, डीपी आदि महत्वपूर्ण पद स्कूल में खाली चले हुए हैं। जिसमें स्कूल में सिर्फ एक पद पीजीटी इंग्लिश के अध्यापक ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वार्षिक परीक्षा बच्चों के सिर पर है और बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में हुआ चाय पार्टी का आयोजन

स्कूल की एसएमसी कमेटी और एसएमसी अध्यक्ष ओम राज और बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवधार में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरने के आदेश शिक्षा विभाग को दिया जाए। जिससे अगले सेशन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके।

बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों को नहीं भरा गया तो वह शिक्षा विभाग के प्रति सड़कों पर आंदोलन करेंगे। स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों के बारे में जब प्रधानाचार्य देवधार कुवेर दत से बात की गई।

तो उन्होंने बताया कि मुझे भी यहां कुछ ही महीना ज्वाइन किए हुआ है परंतु स्कूल में अध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है और विधायक को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।