नवोदय स्कूल पंडोह में बच्चों को परेशान करने वाले बंदरों को विभाग ने पकड़ा

Department caught monkeys harassing children in Navodaya School Pandoh
नवोदय स्कूल पंडोह में बच्चों को परेशान करने वाले बंदरों को विभाग ने पकड़ा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल में आए दिन बंदरों का आतंक गांव में तो देखने को मिलता है लेकिन शहर और कस्बे भी बंदरों के आतंक से बचे नहीं है। वन विभाग भी अपनी तरफ से ऐसे बंदरों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करवाने में लगा हुआ है ताकि आम लोगों को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

इसी कड़ी में वन विभाग मंडी ने पंडोह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 25 बंदरों को पकड़ा गया है। नवोदय विद्यालय में बीते दो तीन दिनों से अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए गए और बंदरों को विभाग की टीम ने पकड़ा है। बता दें कि नवोदय स्कूल पंडोह के प्राचार्य ने वन विभाग को उनके स्कूल में बंदरों के द्वारा बच्चों को परेशान करने की शिकायत दी गई थी।

यह भी पढ़ेंः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

जिसके बाद विभाग ने स्कूल में पिंजरे लगाए और उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडोह लाल सिंह ने बताया कि विभाग जिला में कई स्थानों पर इस प्रकार से बंदरों को पकड़ने का कार्य कर रहा है। जिसके बाद पकड़े गए बंदरों को सुंदरनगर के कांगू स्थित स्टरलाइजेशन सेंटर ले जाकर उनका नसबंदी का ऑपरेशन किया जाएगा।

इसके बाद बंदरों को दोबारा से जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूल से भी शिकायत आई थी। जिसके बाद नवोदय स्कूल पंडोह से भी 25 बंदरों को पकड़ लिया गया है और अभी ओर भी बंदरों को पकड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनता को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए वन विभाग प्रयासरत है। वहीं, जवाहर नवोदय स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में भी अब बंदरों से कुछ निजात मिली है और यहां पर पढ़ने वाले बच्चे भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।