लिखित शिकायत पर विभागीय जेई ने करवाया काम बंद

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के विकास खंड फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत भाटियां के वार्ड नंबर एक में पंचायत को विवादित भूमि पर काम करवाना कुछ रास नही आया। जोकि स्थानीय निवासी की शिकायत पर विभाग दबारा बंद करवा दिया गया है। बता दें वार्ड नंबर एक के निवासी साधु राम ने अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षयुक्त शिकायत पत्र खंड विकास अधिकारी फतेहपुर को सौंप जानकारी दी थी कि जिस भाटी हड़ियालचां मार्ग पर पंचायत दबारा मनरेगा के तहत नालियां निकलवाने का काम करबाया जा रहा है वो भूमि बिवादित है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

इसलिए पंचायत को काम शुरू करवाने से पहले विवाद को सुलझा हुआ देखा जाना चाहिए था। कहा विवादित भूमि होने कारण काम कहीं भी रोका जा सकता है। जिस कारण सरकारी धन की भी बर्वादी ही होगी। वहीं इस पर विभागीय जेई उमेश चन्द दबारा तुरंत संज्ञान लेते हुए काम को बंद करवा दिया गया है।

विभागीय जेई उमेश चन्द ने बताया स्थानीय निवासी दबारा विवादित भूमि का हवाला देते हुए काम बंद करवाने की विभाग के पास लिखित शिकायत के साथ साथ निवेदन भी दिया था। जिस पर मंगलवार को काम बंद करवा दिया गया। वहीं कहा बुधवार को मौकास्थल पर जाकर ही आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी।