हिमाचल मे मंत्रियों को मिले विभाग, मुख्यमंत्री ने कहा जल्द किया जायेगा रिव्यू

Departments given to ministers in Himachal, Chief Minister said that review will be done soon

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सभी मंत्रियों को विभाग मिल गए हैं। सीएम सुक्खू वित्त, गृह, योजना, कार्मिक विभाग देखेंगे। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग देखेंगे।

चन्द्र कुमार कृषि और पशुपालन, हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, आयुष और संसदीय कार्यमंत्री मंत्री बनाया गया है, जगत सिंह नेगी को राजस्व, बाग़वानी और जनजातीय विकास, रोहित ठाकुर को शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग सौंप दिया।

जबकि विक्रमादित्य सिंह को पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग का जिम्मा दिया गया हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की सभी मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिए गए हैं। मंत्री खुद अब अपने अपने विभागों का रिव्यू करेंगे।

यह भी पढ़ेंः कल कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को मिलेगा OPS का तोहफा

उधर शिक्षा मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सचिवालय में पद भार ग्रहण किया। पूजा पाठ के बाद मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है। मंत्रियों ने कहा जल्द की अधिकारियों के साथ बैठक कर रिव्यू किया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।