नालागढ़ में विभाग की औचक कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

नालागढ़ में विभाग की औचक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के पंजैहरा क्षेत्र में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माइनिंग विभाग पूरी तरह से सख्त चल रहा है। शनिवार को माइनिंग विभाग नालागढ़ की टीम ने औचक नाकाबंदी करते हुए खनन सामग्री लेकर आ रहे टिप्परों को रोकते हुए और उनके जरूरी दस्तावेज खंगालते हुए धर्म कांटा से माल का वजन किया गया।

यह कार्रवाई माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा की अगुवाई टीम ने की। टीम ने दर्जनों टिप्परों को रोका जो कि प्राईवेट व लीज भूमि से खनन सामग्री लेकर जा रहे थे लेकिन कोई भी गाड़ी अवैध रूप से खनन सामग्री व तय मात्रा से अधिक माल लेकर नही पाई गई। लेकिन विभाग की औचक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसार टीम ने पंजैहरा में धर्मकांटा के समीप नाकाबंदी करते हुए टिप्परों को रोका और धर्मकांटा पर सामग्री की मात्रा जांची। विभाग के पास शिकायत पहुंची थी कि खनन सामग्री तय सीमा से अधिक ले जाई जा रही है लेकिन मौके पर किसी तरह की खामियां नहीं पाई गईं।

यह भी पढ़ेंः 28 मार्च को सेलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में होगा साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन


गौरतलब रहे कि पिछले करीब दो माह से अवैध पंजैहरा व आस-पास के एरिया में अवैध माइनिंग पर सख्ती बरतने के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा है। विभाग की ओर से अधिकतम चोर रास्तों को बंद करवा दिया है ताकि अवैध माइनिंग को रोका जा सके और विभाग माइनिंग रोकने में सफल भी हुआ है।

माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने बताया कि अवैध माईनिंग पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से अवैध माइनिंग को रोकने में सफल हुए है। माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने कहा कि पंजैहरा में नाकाबंदी की गई थी और प्राईवेट व लीज भूमि से आ रही गाड़ियों को रोकते हुए दस्तावेज जांचे और टिप्परों में ले जाई जा रही सामग्री का धर्मकांटा पर वजन किया गया लेकिन कोई भी वाहन तय अवधि से ज्यादा सामग्री लेता नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी कार्रवाई में जुटा हुआ है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।