पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में कराएं जमा: SDM

Deposit the registered weapons in the concerned police station: SDM
पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में कराएं जमा

जोगिन्द्रनगर : हिमाचल प्रदेश में आम विधानसभा चुनाव-2022 की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जिन भी लोगों के पास पंजीकृत हथियार हैं उन्हे निर्वाचन से पूर्व संबंधित क्षेत्र के पुलिस थानों में जमा करना सुनिश्चित बनाएं।

इस बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने मंडी जिला में पंजीकृत सभी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू

उन्होंने ऐसे सभी नागरिकों से जिनके पास पंजीकृत हथियार हैं उन्हें अपने क्षेत्र के पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाता : जतिन लटावा