उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सोगात

उज्जवल हिमाचल । सोलन

मुकेश अग्निहोत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र की पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चण्डी के गम्बर खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया । इसके बाद उप मुख्यमंत्री तदोपरांत ग्राम पंचायत नंदपुर के गांव रायपुर जखौली में उठाऊ पेयजल योजना तथा ग्राम पचांयत मानपुरा के ठेडा गांव में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण किया मुकेश अग्निहोत्री तत्पश्चात दोपहर बाद ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलकू माजरा घराट तथा भुड्ड उपरला में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण किया ।

उप मुख्यमंत्री तदोपरांत ग्राम पंचायत थाना के धर्मपुर ,भूपनगर तथा कोटला में उठाऊ पेयजल योजना एवं धर्मपुर , भूपनगर तथा नारंगपुर में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया। मीडिया को जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज उनके द्वारा आईपीएच विभाग की लगभग 12,30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और जल्द ही जल संरक्षण के लिए भी नीतियां बनाई जाएगी ताकि लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाया जा सके।

उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि हिमाचल में पहली बार ऐसा विपक्ष देखा है जो कि मुद्दावहीन है और जानबूझकर प्रदेश मे सरकार के विरुद्ध भ्रांतियां फैलाई जा रही है। उन्होंने हाल ही में एक्साइज विभाग द्वारा बीबीएन को सेंट्रल जोन ऊना से जोड़ने को लेकर उद्योगपतियों को परेशानियों का जो सामना करना पड़ रहा है उसके लिए सरकार व विभाग से विचार करने की बात कही साथ ही उन्होंने बीबीएन में मुद्रिका बसे चलाने के लिए भी कहा। कि प्रदेश सरकार जल्द ही नई बसे खरीदने वाली है और जिस प्रकार विधायक डिमांड रखेंगे उन्हें क्षेत्र के लिए नई बसे दी जाएगी ।

संवाददाता :  सुरेंद्र सिहं सोनी