उज्जवल हिमाचल। ऊना
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नगनोली में 20 लाख रुपए की लागत से तलाब के सौंदर्यीकरण करने के उपरांत आज उसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तालाब के बाहर ओपन जिम और ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को उसकी सुविधा उपलब्ध होंगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण में लगभग 75 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी ताकि किसानों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए भी पानी की परियोजना तैयार की जा रही है क्योंकि बल्क ड्रग पार्क के लिए बिजली और पानी की आवश्यकता रहेगी।
यह भी पढ़ेंः सुक्खू की सरकार दिख रही मजबूर और बेहालः अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र के तहत टाहलीवाल और पोलियां में दो ब्लैक स्पॉट है, जिन्हें ठीक करने के लिए 75-75 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रधान राणा रंजीत सिंह, स्थानीय प्रधान मेहताब ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव अशोक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग व अधिकारीगण उपस्थित रहे।