उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने पैदल यात्रा कर मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी

Deputy Chief Minister's wife traveled on foot and attended the court of Maa Jwalamukhi
उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने पैदल यात्रा कर मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री ने कल मां ज्वालामुखी के दरबार पैदल यात्रा करके मां के चरणों में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि जब भी उनके पति मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव जीता हैए वह हरोली से पैदल चलकर माता चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी यात्रा करके पहुंची हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी हर वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है और इस बार भी उन्हें पूरी आशा है कि कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर काम करेगी।नई सरकार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगी व महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने बिना बजट की घोषणाएंः सुक्खू

उन्होंने मां ज्वाला से प्रार्थना कि है कि उनके पति मुकेश अग्निहोत्री को शक्ति प्रदान करें और यह सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरे और समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य करें।

इस मौके पर उन्हें मां ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी राजन शर्माए नितिन शर्मा द्वारा और प्रशासन की तरफ से एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमारए नायब तहसीलदार ज्वालामुखी द्वारा मां की चुनरीए तस्वीर और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।