उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को प्रेम आश्रम ऊना में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला के 40 पात्र दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिलें वितरित कीं। इन ट्राई साइकिलों की कीमत लगभग 23.20 लाख रुपये है, जो जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान से उपलब्ध करवाई गई हैं।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इन लाभार्थियों का चयन पूर्व में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिला के सभी उपमंडलों में लगाए गए दिव्यांगता मूल्यांकन शिविरों में किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। इन ट्राई साइकिलों के जरिए दिव्यांगजनों की दैनिक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूर्ण करने में मदद मिलेगी।
लाभार्थी व्यासा देवी, विनय कुमार, नरदेव सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने ट्राई साईकिलें उपलब्ध करवाने पर उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा जिससे उन्हें यातायात में आसानी होगी तथा दैनिक गतिविधियों को पूर्ण करने में आसानी होगी और सुखमय जीवन-यापन करने में मदद मिलेगी।