उपायुक्त ने रावमापा बाल ऊना के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और भवन में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल का जायजा लिया। डीसी ने स्कूल परिसर में ऊना पुस्तकालय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की और पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नए भवन के आवश्यक सभी कार्यों को पूर्ण करके शीघ्र भवन को संचालित करने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं और एक शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके। उन्होंने स्कूल परिसर में छात्रों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं जुटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा ताकि अध्ययन का बेहतरीन वातावरण बना रहे।