उपायुक्त ऊना ने किया लोकतंत्र उत्सव वाहन रवाना

ऊनाः ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने ऊना ज़िला के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर से लोकतंत्र उत्सव वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज़िला में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डैमोक्रेसी वैन को ज़िला में प्रचार के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वाहन ज़िला के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़ेंः शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 4,660 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

उन्होंने ज़िला के सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता 12 नवम्बर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्हांेने बताया कि मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि बुज़ुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष प्रबन्ध किये गये हैं ताकि सुगमता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।