बरसात व धुंध के बीच भी श्री नैना देवी में भक्तों का उत्साह बरकरार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज तीसरे गुप्त नवरात्रि के दिन भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। हालांकि सुबह से ही बरसात, धुंध और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे व माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बरसात और ठंड के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज गुप्त नवरात्रा के उपलक्ष्य पर जहां पर पूजा अर्चना की प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय पुजारी लकी शर्मा ने बताया की माता के दरबार में श्रद्धालु गुप्त नवरात्रों के दौरान भी पूजा-अर्चना के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः GAV पब्लिक स्कूल की सुजैन ने चित्रकला प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

मौसम खराब होने के बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की है। हालांकि बरसात के कारण जहां पर मंदिर गीला हो जाता है लेकिन सफाई कर्मचारी भी लगातार मंदिर की साफ सफाई में लगे रहते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।