- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

न्यायिक कर्मचारियों के आर एंड पी रूल्स में कमियां को दूर करने पर हुई विस्तृत चर्चा:परमानंद शर्मा

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय एक दिवसीय बैठक रविवार को जिला न्यायालय परिसर मंडी में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष परमानंद शर्मा ने की। बैठक में प्रदेश के 9 डिविजनों के पदाधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष परमानंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन मंडी जिला न्यायालय परिसर में किया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक कर्मचारियों की बनी हुई आर एंड पी रूल्स में कमियां हैं और भर्ती तथा पदोन्नति लिए बदलाव में कमियों को दूर करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेंः बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते हुए आएगें नजर

वहीं बैठक में इसको लेकर एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश उच्च न्यायालय को भेजने का निर्णय लिया गया। परमानंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के न्यायालयों में स्टेनो और क्लर्क के कई पद खाली पड़े हुए हैं और इस कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की मांग की गई है।

इसके साथ न्यायिक कर्मचारियों के वेतमान संशोधन में भी विसंगति है और इसको लेकर भी हाईकोर्ट को एक रिप्रेजेंटेशन भेजी जाएगी। वहीं, बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल शर्मा तथा पवन ठाकुर और मंडी जोन के अध्यक्ष नरेश शर्मा और महासचिव जगदीश सहित अन्य ज्यूडिशियल कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

Please share your thoughts...

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: