मंडी जिला के देव महार्षि शुकदेव ने मंडी शिवरात्रि महोत्सव के लिए किया प्रस्थान

मंडी जिला के गांव थट्टा से देव महार्षि शुकदेव ने मंडी शिवरात्रि महोत्सव के लिए किया प्रस्थान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला
के ईलाका बदार के देव महार्षि शुकदेव अपने मूल स्थान गांव थट्टा से गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रस्थान कर चुके है।
जानकारी देते हुए शुकदेव ऋषि मंदिर कमेटी के प्रधान मोहन लाल ठाकुर ने कहा कि शुकदेव ऋषि थट्टा शिवरात्रि मेले मे तीसरे स्थान पर है तथा पड्डल मैदान में राज माधव की छड़ी देवता का स्वागत करने आती है।

यह भी पढ़ेंः कस्बा कोटला में 40 वर्षीय गणेश दत्त की कार हादसे में हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार

इसके उपरांत देवता राज माधव के समक्ष हाजिर भरतें है। देवता का एक विशेष नाता राज परिवार से भी है। मण्डी की रानी किरण कुमारी नंगे पांव देवता के दर्शन करने आती थी।

All India Radio Dharamshala organized Radio Kisan Quiz
आकाशवाणी धर्मशाला ने आयोजित की रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी

देवता ने भी उनकी मनोकामना पूर्ण की थी जिसके फलस्वरूप उन्होंने देवता को राजमहल में भूमि दान की है, जहां देवता की भव्य कोठी बनी हुई है। देवता सात दिनों तक मंडी जिला मुख्यालय में अपनी कोठी में ही रूकते हैं। उन्होंने कहा कि देव शुकदेव ऋषि आज मंडी शहर पहुंच जाएंगे।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।