उज्जवल हिमाचल। नूरपूर
लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय मेंबर पीसी विश्वकर्मा ने नूरपूर क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं समझने कोशिश की। नूरपुर क्षेत्र में लोगों द्वारा बताई गई मुख्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि दो साल से कांग्रेस सरकार में नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्य ठप्प हो गए है। इन विकास कार्यों में मुख्य बहुचर्चित बहुउद्देशीय स्टेडियम और कालेज परिसर का कार्य अधर में लटका हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार ने रिपिट मिशन का नारा नूरपूर में देकर इस बहुचर्चित स्टेडियम का उद्घाटन कर दिया। इतना ही नहीं प्रदेश में सरकार कांग्रेस पार्टी की वनी लेकिन नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी के नए चेहरे को भारी वोटो से चुनाव जीता कर शिमला भेज दिया।
इतना ही नहीं नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे बहुचर्चित शिशु मदर अस्पताल भवन जिसका भाजपा सरकार में विना बिजली पानी के आनन फानन में उद्घाटन कर दिया गया था। उसे व्यवस्था परिवर्तन करने वाली सरकार ने सत्ता में आते ही ताले में बंद कर दिया जो आज खंडहर में बदल रहा है। लोगों ने बताया कि आखिर में नूरपूर विधानसभा क्षेत्र की आवाम ने स्थानीय भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का को भी ऐसी समस्याएं बताई है, लेकिन क्योंकि सरकार कांग्रेस पार्टी की होने से नूरपूर के विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है। आखिर कार मुख्यमंत्री इस मामले में गंभीर चिंतन क्यों नहीं कर रहे हैं, विधायक भी सरकार का एक अंग है जिसे नूरपूर की आवाम ने वोटो के माध्यम से चुनाव जीता कर भेजा है। नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों को जनहित में अमलीजामा कैसे पहनाया जाऐ, ऐसी चर्चाएं जनहित में जारी है। इसका दूसरा कारण नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे मतदाताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अजय महाजन का चुनाव हारना भी हो सकता है। मौजूदा भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का विकास कार्य करवाने में मशक्कत कर तो रहे हैं लेकिन सरकार इस मामले में उनको पूरा सहयोग नहीं दे पा रही है।
काफी समय से नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे वीरभद्र सिंह सरकार व धूमल की सरकार में उठक पटक की राजनीति चुनावों के दौरान अक्सर स्टेडियम के नाम बदलने की होती रही है, लेकिन धरातल पर मौजूदा सरकार भी इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है। जनता फिर पूर्व विधायक अजय महाजन की ओर देख रही है। आखिर कार अजय महाजन भी दो साल से इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं वुदिजीवि समर्थकों का कहना है कि विकास कार्यों की जिम्मेदारी विधायक की होती है। इस मामले में भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का विकास कार्यों के लिए आगे आएं और विकास को गति दें और कालेज परिसर और स्टेडियम के अधूरे निर्माण कार्यों को मुख्यमंत्री सुक्खू से मिलकर पूरा करवाएं और बहुत चर्चित मदर शिशु अस्पताल को आरंभ करवाए ।
कांग्रेस पार्टी नूरपूर विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों के लिए विधायक को सहयोग करेगी अगर विधानसभा में ये मामले जनहित में उठाते हैं हम जनता के लिए सहयोग करेंगे। लोगो ने बताया क्षेत्र में यह चर्चा का विषय यह वना हुआ है कि आखिर कार अजय महाजन नूरपूर की राजनीति में खामोश क्यों हो गये हैं। राजनीति की लड़ाई में विकास कार्यों को लेकर नूरपूर विधानसभा क्षेत्र की जनता ही पिस रही है और कांग्रेस प्रत्याशी दो साल से इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। आखिर क्यों ऐसे अनेकों सवाल जनता की जुबान पर चर्चित है।