कुल्लू में शुरू हुए अधूरे पड़े निर्माण कार्य

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में अभी सरकारी निर्माण कार्यो ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है लॉक डाउन के दूसरे चरण में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कार्यों को अनुमति मिलते ही अधूरे पड़े कार्यों को शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते अब कई सरकारी भवनों में मजदूर व कामगार काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जिला कुल्लू के लिए लॉक डाउन के दूसरे चरण में सड़कों की टारिंग का काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टारिंग करने वाले मजदूर अधिकतर बाहरी राज्यों से संबंध रखते हैं और उन्हें अभी तक प्रदेश में आने की अनुमति नहीं मिल पाई है। जिसके चलते जिला कुल्लू के अधिकतर सड़कों पर तारीख का कार्य लटका हुआ है ऐसे में अगर लॉक डाउन की अवधि फिर से बढ़ती है तो इस साल कुल्लू की कच्ची सड़कों को पक्की कर पाना मुश्किल ही होगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि कुल्लू सब डिवीजन में 10 करोड़ से अधिक के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जबकि 15 करोड रुपए से अधिक कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं। टारिंग के कार्य के लिए मजदूर न मिलने के चलते अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है। गौर रहे कि जिला कुल्लू की सड़कों में गर्मियों के सीजन के दौरान ही टारिंग का कार्य शुरू होता है। ऐसे में लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के चलते गर्मी का सीजन आधा निपट जाएगा तो बरसात के मौसम में विभाग के कर्मचारियों को टारिंग करना काफी मुश्किल हो जाएगा।