ज्वालामुखी मन्दिर में भक्त ने मां के दरबार में चढ़ाया ऊंट

Devotee offered camel to mother's court in Jwalamukhi temple
मन्नत पूरी होने पर नवरात्र में दरबार में किया अर्पित

ज्वालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में शरदकालीन नवरात्र के दौरान पंजाब के एक भक्त द्वारा ऊंट चढ़ाया गया है। जिसे ज्वालामुखी मन्दिर प्रसाशन ने अपने पास रखा है और फिलहाल इसकी देखभाल की जा रही है। नवरात्र के दौरान भक्तों द्वारा सोना चांदी विदेशी मुद्रा व बकरों के साथ अब माता के भक्त ने ऊंट अर्पित किया है।

ज्वालामुखी के मातृ सदन के पास इस ऊंट के रहने खाने का बंदोबस्त किया गया है और मन्दिर के कर्मचारी समयानुसार इसकी देखभाल में जुटे हुए हैं, फिलहाल अभी मन्दिर न्यास ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें : माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में शरद नवरात्रि के तीसरे दिन उमडी भीड़

पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि आज नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों को शान्तिपूर्ण दर्शन हो रहे हैं और हवन यज्ञ पूजा पाठ निरंतर माता ज्वाला दरबार में जारी है। वहीं पंजाब के बाजीगर भक्त द्वारा एक ऊंट माता के दरबार में मन्नत पूरी होने पर अर्पित किया गया है जिसका मन्दिर प्रशासन अच्छे से ख्याल रख रही है। इससे पहले भी 5 वर्ष पूर्व मन्नत पूरी होने पर एक बाजीगर भक्त द्वारा माता के चरणों में एक ऊंट भेंट किया गया था।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।