उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shree Naina Devi) में विकेंड की छुट्टियां के चलते श्रद्धालुओं की दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
तो वहीं श्रद्धालुओं को माता जी की एक झलक पाने के लिए कई घंटे लाइनों में खड़ा होना पड़ा। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंचे हैं और माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ेंः आग की चपेट में आने से 5 झुग्गियां जलकर हुई राख
शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं का जमावड़ा माताजी के दरबार में लगा है। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को और होमगार्ड के जवानों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
हालांकि सुबह मंदिर के कबाड़ 4ः00 बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ माताजी के दरबार में पहुंचती रही। श्रद्धालुओं की भीड़ 5 नंबर सेक्टर तक पहुंच चुकी है।
श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में माता जी के दर्शनों के लिए भेजा गया। ऊंचे जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु लगातार माताजी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा ठंडे पेयजल की छबील भी लगाई गई।