मां चिंतपूर्णी के दरबार में गुरदासपुर के श्रद्धालु ने चढ़ाए लाखों के गहने

Devotees of Gurdaspur offered ornaments worth lakhs in the court of Maa Chintpurni
बीते रविवार को पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 3 किलो चांदी का छत्र मां के दरबार में चढ़ाया था

चिंतपूर्णीः मां चिंतपूर्णी के दरबार में बुधवार को गुरदासपुर (पंजाब) के एक श्रद्धालु कपिल पाल द्वारा सोने के आभूषण चढ़ाए गए हैं, जिनका वजन लगभग 27 ग्राम और 400 मिलीग्राम बताया जा रहा है। श्रद्धालु द्वारा आभूषणों में गले का सोने का नैकलेस, कानों के टॉप्स, मांग टीका और नथ चढ़ाई है। इन आभूषणों की कीमत लगभग एक लाख 61 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ेंः करसोग ने आज भी संजो कर रखी है परंपरा, बूढ़ी दिवाली का पर्व श्रद्धापूर्वक हुआ संपन्न

मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माथा टेकते हैं व पूजा करते है। वहीं बीते रविवार को पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 3 किलो चांदी का छत्र मां के दरबार में चढ़ाया था।

संवाददाताः ब्यूरो चिंतपूर्णी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।