डीजीपी संजय कुंडू ने दिए सख्त निर्देशः जवानों की टीम को हथियारों से लैस डूयटी पर किया तैनात

DGP Sanjay Kundu gave strict instructions: Deployed a team of jawans on duty equipped with weapons
डीजीपी संजय कुंडू ने दिए सख्त निर्देशः जवानों की टीम को हथियारों से लैस डूयटी पर किया तैनात

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश पर डीजीपी संजय कुंडू के सख्त निर्देश पर कल देर शाम नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने पंजाब व जम्मू-कश्मीर के साथ सटी सभी सीमाओं पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक जवानों की टीम जो हथियारां से लैस डूयटी पर तैनात है।

यह भी पढ़ेंः बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते हुए आएगें नजर


सुरक्षा के नजरिए से हिमाचल में भी पुलिस का पहरा सख्त हुआ। यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि पंजाब में कुछ संदेह युक्त लोगां की गिरफ्तारियों को लेकर हिमाचल में कानून व्यवस्था को ठीक रखने हेतु यह कदम इसलिए उठाया गया है कि कोई भी संदेह युक्त अपराधी हिमाचली में कोई वारदात न कर सके।

पंजाब की तरह हिमाचल में भी सुरक्षा के पुख्ता बन्दोवस्त किए गए है, गाडियों की चैकिंग जारी है। हर आदमी पर पैनी नजर जवान रखे हुऐ हैं। उधर पंजाब से पुलिस जवान अपना सीमा में तैनात डूयटी पर पहरा दे रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।