महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में धर्मशाला कॉलेज ने मारी बाजी

Final match of women's cricket competition played at Government College Dharamshala and Government College Mandi
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय मंडी में खेला गया महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

कांगड़ा : एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रही अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम में खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डॉ राजेश कुमार शर्मा, डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, कम हेड, भौतिकी विभाग, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया।

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। सोनल ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली। हिमांशी ने 40 गेंदों में 73 रन बनाए और नैंसी ने 23 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकीय महाविद्यालय मंडी की टीम मात्र 66 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रंजना ने 22 गेंदों में में 25 रन, हिमांशी ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। धर्मशाला की तरफ से नैंसी ने 5, हिमांशी और ताबिश ने एक-एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें : चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस बना स्पोर्ट्स चैंपियन

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर खिलाडियों को आशीर्वाद देते हुए और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत को इतनी खामोशी से करना चाहिए कि सफलता शोर मचा दे। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें हमेशा जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक पहलुओं को लेकर आगे बढ़ना चाहिए और नकारात्मकता का त्याग कर देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि हम शरीर से अपंग नहीं होते हम दिमाग से अपंग होते हैं और अरुणिमा सिन्हा हमारे सामने इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं जिन्होंने अपंग होते हुए भी माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।