ज्वालामुखी में धर्म जागरण मंच ने श्रद्धा मर्डर पर किया विरोध प्रदर्शन

Dharma Jagran Manch protested on Shraddha Murder in Jwalamukhi
ज्वालामुखी में धर्म जागरण मंच ने श्रद्धा मर्डर पर किया विरोध प्रदर्शन

ज्वालामुखीः उपमंडल ज्वालामुखी में बुधवार को धर्म जागरण मंच के सौजन्य से एक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंच के जिला देहरा के जिला प्रमुख सन्तोष कुमार ने की। आपको बता दें बीते कुछ दिन पहले दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस ने सनातन धर्म के लोगों को झकझोर कर रख दिया था।

जिसमें एक इस्लाम धर्म के युवक द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े करके मौत के घाट उतार दिया। जिस पर धर्म जागरण मंच ने ज्वालामुखी में खूब नारेबाजी की। यही नहीं इस दौरान लव जिहाद बन्द करने की मांग भी मंच के कार्यकर्ताओं ने की। वहीं एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर के माध्यम से एक ज्ञापननुमा पत्र केंद्र सरकार एवम प्रदेश सरकार को भी सौंपा गया।

मंच के जिला प्रमख सन्तोष कुमार ने कहा कि श्रद्धा जो कि सनातन धर्म से सम्बन्ध रखती थी। उसकी निर्मम हत्या एक इस्लाम धर्म के युवक द्वारा कर दी गयी। प्रशासन को इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। लव-जिहाद जैसी प्रथाओं को भारत देश में बंद कर देना चाहिए ताकि आगामी ऐसे विभिन्न गतिविधियां दोबारा सामने न आये।

यह खबर पढ़ेंः ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा

उन्होने कहा कि धर्म जागरण समन्वय समिति देहरा जिला के द्वारा दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के सन्दर्भ में विरोद्ध प्रदर्शन किया गया है। धर्म जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य चुन्नी लाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए आफताब को फांसी की सजा दी जाये।

इस प्रकार की जिहादी मानसिकता भारत में बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। कन्हैया लाल की निर्मम हत्या तथा निधि की हत्या भी इसी जिहादी मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आये दिन धर्मान्तरण व लव-जिहाद के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे है।

इस प्रकार के अपराधों के लिए कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान मंच से सुरेश कुमार, चुन्नी लाल, काका राम, कर्म चंद, सुनीता देवी, प्रिंस चौधरी, शिवेंद्र सैनी सहित लगभग 50 लोगों ने प्रदर्शन में भागीदारी सुनिश्चित की।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।