गगन सूद। धीरा
राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश की उपमंडल धीरा इकाई द्वारा महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन काली नाथ महादेव मंदिर धीरा में किया गया इस कार्यक्रम में इकाई के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, महासचिव ध्यान सिंह पटियाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुरजीत राणा, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष किशोरी लाल मेहता, उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, होशियार सिंह मेहता, कैप्टन परसिंदा राम चौहान उपस्थित रहे। सदस्यों द्वारा महाराणा प्रताप को पुष्प अंजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया गया।