कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम धूमल की सलाह….

एसके शर्मा। बड़सर

मतदान केंद्रों पर पन्ना प्रमुख स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बाहर से आये लोगों पर निगरानी रखने के लिए सक्रिय रहना चाहिए। वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी द्वारा आयोजित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए प्रदेश सरकार ने अच्छा कार्य किया है। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से बड़े स्तर पर पदेश में कोरोना फैलने से बचाव तो हुआ ही था और साथ में प्रदेश में पाए गए अधिकांश कोरोना के रोगी उचित उपचार से स्वस्थ होकर घरों को लौट रहे थे। प्रदेश कोरोना मुक्त होने की राह पर अग्रसर था। लेकिन प्रदेश के बाहर से अपने घर परिवारों में लौटे लोगों से परिस्थितियों में बदलाव आया है, जोकि निसंदेह जल्दी ही ठीक हो जाएगा।

बाहर से आये हुए लोग कहीं अनजाने में प्रदेश में कोरोना संक्रमण न फैला दें, इसके लिए ऐतिहात बरतने की बहुत आवश्यकता है। बाहर से आये लोग संगरोध व लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें व खुद को और अपने परिजनों को संकट में न डालें। पार्टी के सभी पन्ना प्रमुख स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना चाहिए। ताकि वह अपने अपने मतदान केंद्र पर बाहर से आए हुए लोगों पर लॉक डाउन के नियमों का उचित पालन करते हुए नज़र बनाये रखें। यदि कोई व्यक्ति कोरोना महामारी के लक्षणों से युक्त दिखता है अथवा नियमों का पालन करने में कोताही दिखाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। प्रो. धूमल ने कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रहे विश्व व्यापी युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी कोरोना वीरों का धन्यवाद व्यक्त किया है।