बीमारी से नफरत करो बीमार से नहींः धूमल

The Chief Minister of Himachal Pradesh, Shri Prem Kumar Dhumal meeting with the Deputy Chairman, Planning Commission, Dr. Montek Singh Ahluwalia to finalize Annual Plan 2008-09 of the State, in New Delhi on February 13, 2008.

एस के शर्मा। हमीरपुर

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर से जरूरतमंद लोगों एवं कोरोना योद्धाओं के लिए कोरोना युद्ध सामग्री की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से वितरित होने वाली सामग्री में जरूरतमंद लोगों के लिए हैंड सैनीटाइजर और मास्क व कोरोना योद्धाओं के लिए एन 95 मास्क, हैंड ग्लव्ज, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पीपीई किट मुहैया करवाये गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० धूमल ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के लिए, जब से कोरोना बीमारी फैली है, तब से अलग अलग बार कोरोना से बचने के लिए सामग्री भेजी है। पहले भी ऐसी सामग्री वितरित की जा चुकी है और इस बार की खेप में भी बहुत सामग्री बांटी जाएगी। प्रयास संस्था इस काम को देख रही है और हमारे कार्यकर्ता भी इसमें अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकले तब चेहरे पर मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन करें एवं अपने शरीर का तापमान चेक करते रहें उन्होंने कहा कि इन तरीकों को अपनाकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं। प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि कोरोना बीमारी से नफरत करें, इसके खिलाफ लड़ें लेकिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति से नहीं। सब मिलकर प्रयास करें, इस बीमारी को फैलने से रोकें और दूसरे लोगों को भी इस बीमारी से बचने के बारे में सिखाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। भारत को इस बीमारी से लड़ने में हिमाचल प्रदेश के हिस्से का योगदान दें। सब मिल कर कोरोना बीमारी पर विजयी प्राप्त कर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी मदद प्रदान करें ।