NSS द्वारा कोरोना को लेकर डिजिटल जागरूकता अभियान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक डिजिटल जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा ने किया। इसमें महाविद्यालय एनएसएस यूनिट द्वारा एक “फाईट अंगेस्ट कोरोना“ के नाम से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पोस्टर,कविता और स्लोगन रायटिंग आदि पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एमएलएसएम कॉलेज के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे से पोस्टर में 12,कविता में 10 और स्लोगन में 10 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन अपना पोस्टर, कविता और स्लोगन आदि एनएसएस यूनिट अध्यक्ष सिद्धान्त के पास जमा करवाई। बता दें कि यह प्रतियोगिता 8 व 9 मई को करवाई गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करना था। इस प्रतियोगिता में डॉ. शशिकांत तथा डॉ. मोनिका माथुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और 12 मई को इस का परिणाम कार्यक्रम अधिकारी को बताया। इस प्रतियोगिता में पोस्टर में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, दूसरा स्थान कार्तिक गुप्ता और तीसरा स्थान साहिल ने प्राप्त किया।स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी चौधरी, दूसरा स्थान अंजलि और तीसरा स्थान पुष्पा ने हासिल किया है। कविता प्रतियोगिता मे प्रथम ऐश्वर्या शर्मा,दूसरा स्थान गीतांजलि कपुर और तीसरा स्थान शिवानी ने हासिल किया है। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और विजेताओं को कॉलेज खुलने पर समानित किया जाएगा। दूसरी ओर स्वयसेसियो द्वारा मास्क बनाने तथा इसका विरतण करने का कार्य जारी है। इस प्रतियोगिता में पूनम, सिद्धान्त, साक्षी, प्रीति वर्मा, कृतिका, इशिका, धृतिका, लुकेश, डिंपल, मालविका, नेहा, सरोज, प्रियंका, शैलेश, युक्ता, कृतिका सोनी, हिमानी, अचल आदि ने भाग लिया है