उज्जवल हिमाचल। नूरपूर
नूरपूर हिमाचल प्रदेश कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा भडवार द्वारा ग्राम पंचायत भड़वार में आज एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बैंक कर्मचारियों ने बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और सेवाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में डिजिटल सुविधा, जैसे नेट बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान व एटीएम इत्यादि के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।
सरकारी योजनाओं में जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, स्वनिधी निधि योजना, अटल पेंशन योजना, ऋण संबंधी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई है ।शिविर मुख्य रूप से करम सिंह, स्वरूप सिंह, राजपाल सिंह, विनय कुमार एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संवाददाताः विनय महाजन।