- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

शिवरात्रि पर्व पर दिलवर हीरा ने झलूं कीर्तन मंडली को किया साउंड सिस्टम भेंट

Must read

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

“कहते हैं कि दानी पुरुषों की सोच अलग होती है, दानी पुरुष हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं। कुछ लोग गरीब जनता को भोजन देकर उनकी भूख मिटाकर संतुष्ट होते हैं और कुछ दानी पुरुष लोगों की प्यास बुझाकर अपने मन में शांति महसूस करते है और कुछ गरीब लड़कियों की शादी में शरीक होकर कुछ दान देकर अपने आपको संतुष्ट करते हैं”।

यह भी पढ़ें : रावी नदी में गिरने से दो बाइक सवारों की हुई मौत

लेकिन ज्वाली तहसील के अंतर्गत मैरा पंचायत का एक ऐसा हीरा जिसका नाम भी दिलवर हीरा है। यह दानी पुरुष देश की सेवा उपरांत पंजाब के जालंधर में बतौर डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आसीन है। इस शख्स ने अपने बड़े भाई की शहीदी उपरांत शहीद भाई लखवीर हीरा की शहादत पर गरीबों की सेवा करने के लिए और साथ में अपने भाई को अमर रखने के लिए एक चेरिटेबल सोसाइटी का गठन किया था। इस सोसाइटी के माध्यम से दिलवर हीरा ने पिछले चार पांच सालों से गरीबों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है और लगातार सेवा कर रहे हैं।

बता दें कि आज शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर दिलवर हीरा ने एक अनोखी पहल की। इस अवसर पर उन्होंने गांव झलूं की शिव भोले की कीर्तन मंडली को साउंड सिस्टम भेंट किया। उनका कहना है कि कीर्तन से समाज का वातावरण पवित्र और भाईचारे की भावना बढ़ती है। समाज को दूषित वातावरण से बचाने के लिए सत्संग व कीर्तन इत्यादि अपना अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसी कीर्तन मंडलियों को प्रोसाहित करना अत्यंत जरूरी होता है। इस मौके दिलवर हीरा सहित अनिता देवी, अंजू देवी, कांता देवी, रीता देवी, रितु, किरण वाला, निशा देवी इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाता : चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: