PM की मंडी युवा संकल्प रैली से फिर मिली निराशा

Disappointment again due to PM's Mandi Yuva Sankalp rally
मोदी की मंडी युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी

मंडीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मंडी युवा संकल्प रैली पर निशाना साधा है और कहा कि मोदी की मंडी युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। प्रधानमंत्री हिमाचल को दूसरा घर कहते है, इसलिए हिमाचल के लोगों को उनसे उम्मीदें थी, लेकिन आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमलेबाजी के अलावा प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया। महँगाई, बेरोजगारी का प्रधानमंत्री ने कहीं जिक्र तक नहीं किया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि 2017 के चुनावों से पहले 69 नेशनल हाईवे देने का केंद्र सरकार ने ऐलान किया था, एक भी नेशनल हाईवे नहीं बना है। हिमाचल को वीरभूमि कहा जाता है लेकिन अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने हिमाचल के युवाओं के सेना के लिए रास्ते भी बंद कर दिए हैं। प्रधानमंत्री से आज उम्मीद थी कि जनता के मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसान बागवान परेशान हैं सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में बात कही थी जो आजतक पूरी नहीं हुई। पर्यटन की बात प्रधानमंत्री ने कही लेकिन हिमाचल में पर्यटन को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं दी जिसके चलते पर्यटन कारोबार की हालत भी प्रदेश में खस्ता है। प्रदेश कर्ज में डूबा है और सरकार इस तरह की रैली में करोड़ों खर्च कर रही है जिससे प्रदेश की जनता पर और बोझ बढ़ जाएगा।

मंडी ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।