पेयजल दुरुपयोग पर कटा कनेक्शन

बिझड़ी में आईपीएच विभाग की बड़ी कार्यवाही

एस के शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत घोषित किये गए कंटेन्मेंट ज़ोन में आ रही पेयजल किल्लत की सूचनाओं के बाद आईपीएच विभाग इसके कारणों को खोजने में जुट गया है। मंगलवार को उपमण्डल बड़सर के कई इलाकों।में की गई कार्यवाही को आगे जारी रखते हुए बिझडी में भी एक पेयजल कनेक्शन काट दिया गया है। खास बात ये है कि इस मामले में तमाम नियमों को दरकिनार करके अंडरग्राउंड भंडारण टैंक में पेयजल कनेक्शन दिया गया था। जानकारी ले अनुसार क्षेत्र में कंटेन्मेंट जोन व गर्मियों के चलते पेयजल सप्लाई समय पर व पर्याप्त मात्रा में करना अति आवश्यक है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

विभागीय अधिकारियों ने पाया कि केवल चन्द लोगों के कारण अन्य लोग परेशानियां उठा रहे हैं। नियमोंनको दरकिनार करके हज़ारों लीटर पेयजल बड़े बड़े टैंकों में स्टोर किया जा रहा है। बिझड़ी वार्ड नं 5 निवासी ब्यास लाल द्वारा घर के आंगन में बनाये गए भंडारण टैंक की जब विभागीय कर्मियों नें जांच की तो उसमें नियमों के विपरीत पेयजल फिटिंग पाई गई। कर्मचारियों नें तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए पेयजल कनेक्शन काट दिया है। इसके अलावा सख्त हिदायत दी गई है कि इस कनेक्शन को दोबारा बहाल न किया जाए। अगर किसी तरह की छेड़छाड़ या दोबारा कनेक्शन की कोशिश की जाती है तो सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दे दी गई है।

विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है तथा आम लोगों ने राहत की सांस ली है। आईपीएच अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग का कहना है कि विभाग द्वारा नियमों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ़ पिछले कल भी कार्यवाही की गई थी जबकि बुधवार को भी बिझड़ी मे एक कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने कहा कि विभाग क्षेत्र में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए वचनबद्ध है।