सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों के अदायगी संबंधी विलंब मामलों का किया निपटारा

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

 

एमएसएमई सुविधा परिषद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के झाड़माजरी में एक बैठक का आयोजन किया गया। सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों के अदायगी संबंधी विलंब मामलों को सुलझाने के उद्देश्य से की गई इस बैठक में कुल 151 मामलों को शामिल किया गया। जिनमें 8 पुराने मामले भी शामिल थे। पहले से लंबित 8 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया जबकि नए शामिल 143 मामलों को परिषद की 27 अक्टूबर 2021 को निर्धारित की गई। बीबीएन क्षेत्र के उद्योगपतियों ने एमएसएमई सुविधा परिषद द्वारा झाड़माजरी में इस बैठक के आयोजन के लिए परिषद का आभार व्यक्त किया। एमएसएमई सुविधा परिषद के अधिकारियों ने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे एमएसएमई कानून के अनुसार 45 दिनों के अंदर अपने ग्राहकों की अदायगी करना सुनिश्चित करें ताकि इस इस प्रकार के मामलों में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर उद्योग विभाग के उपनिदेशक संजय शर्मा के अलावा विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति, प्रबंधक एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।