उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के चैथे दिन संसदीय क्षेत्र कांगड़ा-चंबा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है। जबकि धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए एक नामांकन दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव (62) सुपुत्र ओम प्रकाश, गांव व डाकघर जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी और अचल सिंह (59) सुपुत्र त्रिलोक सिंह, गांव टिकरू, डाकघर संघोल, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
जबकि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार (46) सुपुत्र बाल कृष्ण, गांव व डाकघर पद्दर, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 तथा 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे। जबकि 13 तथा 14 मई को नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।